लाइव न्यूज़ :

आज राजस्थान में कोरोना मामले बढ़कर हुए 8158, 91 नए पॉजिटिव मिले

By धीरेंद्र जैन | Updated: May 29, 2020 18:31 IST

झालावाड में लगातार तीसरे दिन सर्वाधिक 42 रोगी मिले, प्रदेश में मरने वालों की संख्या 182 हुई।

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान में एक्टिव मामले 3121, 4855 मरीज हो चुके के उपचार के बाद स्वस्थआज जयपुर और नागौर में 12-12, चूरू में 6, धौलपुर और उदयपुर में 5-5 कोरोना के मामले सामने आए हैं।

जयपुर: राजस्थान में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज 91 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8158 पहुंच गया। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 182 पहुंच गया।आज भी प्रदेश के झालावाड़ में सर्वाधिक 42 मामले सामने आए हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के झालावाड में सर्वाधिक मामले मिल रहे है। वहीं, आज जयपुर और नागौर में 12-12, चूरू में 6, धौलपुर और उदयपुर में 5-5, अलवर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर में 2-2, कोटा में 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।।वहीं राहत की बात यह है कि प्रदेश में मिले कुल संक्रमित 8158 लोगों में से 4855 रिकवर भी हो चुके हैं। इनमें से 4289 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। वर्तमान में प्रदेश में केवल 3121 ही एक्टिव मामले शेष रहे हैं।उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भी राजस्थान में कोरोना के 251 नए पॉजीटिव मामले सामने आए थे। जिनमें झालावाड़ में 69, जोधपुर में 64, पाली में 32, भरतपुर में 12, सीकर में 10, नागौर और कोटा में 9-9, बीकानेर, जयपुर, झुंझुनू में 7-7, अजमेर में 6, चूरू में 5, दौसा में 4, हनुमानगढ़ में 3, सिरोही, सवाई माधोपुर, जालौर, डूंगरपुर, बूंदी और भीलवाड़ा में 1-1, संक्रमित मिला। वहीं, दूसरे राज्य का एक व्यक्ति भी संक्रमित मिला।  प्रदेश में संक्रमण के सबसे अधिक 1923 (2 इटली के नागरिक) मामले जयपुर से हैं। वहीं, जोधपुर में 1375 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 528, नागौर में 437, कोटा में 424, पाली में 413, डूंगरपुर में 333, अजमेर में 318, झालावाड़ में 246, चित्तौड़गढ़ में 175, सीकर में 174, भरतपुर में 167, टोंक में 163, जालौर में 155, सिरोही में 142, भीलवाड़ा-राजसमंद में 135-135, झुंझुनूं में 109, बीकानेर में 103, चूरू में 96,  बाड़मेर में 92, बांसवाड़ा में 8 एवं जैसलमेर में 82 (इनमें 14 ईरान से आए) व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं, अलवर में 53, दौसा व धौलपुर में 50-50, हनुमानगढ़ में 24, सवाई माधोपुर में 20, प्रतापगढ़ में 13, करौली में 12, बारां में 8 ,श्रीगंगानगर में 5 और बूंदी में 2 लोग कोरोना पॉजीटिव मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से राजस्थान में आए 14 लोग भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं।  राजस्थान में कोरोना से अब तक 182 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 90 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 17, कोटा में 16, नागौर और अजमेर में 7-7, पाली में 6, भरतपुर में 5, चित्तौड़गढ़ और सीकर में 4-4, करौली और बीकानेर में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, झुंझुनू दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए चार व्यक्ति की भी मौत हुई है।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां जयपुर में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने दूसरे राज्यों से प्रदेश में लौटे श्रमिकों के लिए रोजगार की व्यवस्था करने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा- प्रवासी श्रमिकों तक ये संदेश पहुंचना चाहिए कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में श्रमिकों के साथ है। उन्होंने नए हेल्थ प्रोटोकाॅल के साथ जीने के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष अभियान शुरू करने के निर्देश दिए।

टॅग्स :कोरोना वायरसराजस्थान
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

कारोबारट्रैक्टर छोड़ बैल से करिए खेती?, हर साल 30000 रुपये सहायता, बीजेपी सरकार ने की घोषणा

बॉलीवुड चुस्कीअमेरिका के उद्योगपति राजू रामलिंगा मंटेना की बेटी नेत्रा की शादी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर शामिल, 600 मेहमान को न्योता

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई