सशक्त बनाने के लिए उच्च जाति की महिलाओं को भी घर से ''खींचकर'' बाहर निकालो और उनसे काम कराओ:मंत्री

By भाषा | Published: November 25, 2021 11:56 PM2021-11-25T23:56:42+5:302021-11-25T23:56:42+5:30

To empower the upper caste women also "pulled" out of the house and make them work: Minister | सशक्त बनाने के लिए उच्च जाति की महिलाओं को भी घर से ''खींचकर'' बाहर निकालो और उनसे काम कराओ:मंत्री

सशक्त बनाने के लिए उच्च जाति की महिलाओं को भी घर से ''खींचकर'' बाहर निकालो और उनसे काम कराओ:मंत्री

अनूपपुर (मप्र), 25 नवंबर मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने एवं पुरुषों के साथ समानता हासिल करने के लिए उच्च जाति की महिलाओं को भी घर से ''खींचकर'' बाहर निकालो और उनसे काम कराओ।

उन्होंने बुधवार को अनूपपुर जिले में महिलाओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय बोली में वहां मौजूद लोगों के ठहाकों के बीच यह बात कही।

सिंह ने आरोप लगाया, ‘‘बड़े-बड़े ठाकुर-ठकार अपने घर की महिलाओं को समाज में कंधे से कंधा मिलाकर चलने नहीं देते हैं। बड़े-बड़े लोग अपने घर की महिलाओं को घरों तक सीमित करके रखते हैं, जबकि हमारे गांव की (समाज के निचले तबके की) महिलाएं खेतों में जाती हैं और घर का काम भी करती हैं।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘समानता लाना है तो उच्च जाति की महिलाओं को भी घर से खींचकर बाहर निकालो और उनसे भी काम कराओ। तभी समानता आएगी।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘जब समाज में पुरुष और महिलाएं बराबर हैं तो दोनों को समान तरीके से काम करना चाहिए। महिलाएं अपनी ताकत का एहसास करें और पुरुषों के साथ काम करें और आगे बढ़ें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: To empower the upper caste women also "pulled" out of the house and make them work: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे