शिक्षक भर्ती घोटाले में टीएमसी के युवा नेता कुंतल घोष गिरफ्तार, ईडी ने शुक्रवार घरों की ली थी तलाशी

By भाषा | Published: January 21, 2023 11:20 AM2023-01-21T11:20:26+5:302023-01-21T11:27:25+5:30

कोलकाता में ईडी के अधिकारियों ने घोष के चिनार पार्क स्थित अपार्टमेंट में रातभर ली गई तलाशी के बाद शनिवार सुबह उन्हें पहले हिरासत में लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया।

TMC youth leader Kuntal Ghosh arrested in teacher recruitment scam ED took this action after search | शिक्षक भर्ती घोटाले में टीएमसी के युवा नेता कुंतल घोष गिरफ्तार, ईडी ने शुक्रवार घरों की ली थी तलाशी

शिक्षक भर्ती घोटाले में टीएमसी के युवा नेता कुंतल घोष गिरफ्तार, ईडी ने शुक्रवार घरों की ली थी तलाशी

Highlightsईडी ने शुक्रवार तलाशी अभियान के दौरान घोष के दो फ्लैट से कई दस्तावेज और डायरी जब्त किए थे। टीएमसी नेता घोष को इसी घोटाले में उनकी कथित भूमिका के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारियों ने भी तलब किया है।

कोलकाताः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिक्षक भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता के मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के युवा नेता कुंतल घोष को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में ईडी के अधिकारियों ने घोष के चिनार पार्क स्थित अपार्टमेंट में रातभर ली गई तलाशी के बाद शनिवार सुबह उन्हें पहले हिरासत में लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हमने कुंतल घोष को शिक्षक भर्ती घोटाले के तहत की गई अवैध नियुक्तियों में उनकी संलिप्तता की जांच कर रहे अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं करने के कारण आज सुबह गिरफ्तार कर लिया। हम उन्हें आज ही शहर की एक अदालत में पेश करेंगे।”

उन्होंने बताया कि ईडी द्वारा शुक्रवार सुबह शुरू किए गए तलाशी अभियान के दौरान घोष के दो फ्लैट से कई दस्तावेज और डायरी भी जब्त की गई। घोष को इसी घोटाले में उनकी कथित भूमिका के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारियों ने भी तलब किया है।

Web Title: TMC youth leader Kuntal Ghosh arrested in teacher recruitment scam ED took this action after search

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे