'धमकी मिली तो TMC कार्यकर्ता BJP वालों का हाथ काट सकते है', सीएम ममता के सामने सांसद कल्याण बनर्जी ने दिया विवादित बयान
By आजाद खान | Updated: September 9, 2022 07:41 IST2022-09-09T07:20:20+5:302022-09-09T07:41:54+5:30
सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा दिए गए विवादित बयान पर बोलते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा सांसद ने ‘‘अपनी भाषा में बात की’’ लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकती हैं।

फोटो सोर्स: Facebook Page Kalyan Banerjee
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद कल्याण बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता धमकाए जाने या धमकी मिलने पर '‘‘विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं का हाथ काट सकते हैं।’’
आपको बता दें कि उन्होंने मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ तृणमूल कांग्रेस की विशेष संगठनात्मक बैठक में यह बात कही। इस पर भाजपा ने तुरंत पलटवार करते हुए कहा कि उनकी यह टिप्पणी ‘‘पार्टी की मानसिकता’’ को दर्शाती है।
इस पर क्या बोली सीएम ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ने भी बाद में कहा कि सांसद ने ‘‘अपनी भाषा में बात की’’ लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकती हैं। मुख्यमंत्री को ‘‘राजनीति में अपना आदर्श’’ बताते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने कहा कि वह जो कुछ भी सही समझते हैं, वह कहते रहेंगे।
ईडी-सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी पर क्या बोले सांसद
इससे पहले ईडी-सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी को लेकर सांसद कल्याण बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था। सेरामपुर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने पीएम मोदी पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया था।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा पश्चिम बंगाल, झारखंड, तेलंगाना समेत विभिन्न राज्यों के सरकार को गिराना चाहती है, इसकी लिए सीबीआई-ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
भाजपा जनादेश से सत्ता में नहीं आएगी, इसलिए डराया जा रहा-कल्याण बनर्जी
इस पर बोलते हुए उत्तरपारा बैठक में सांसद कल्याण बनर्जी ने पीएम मोदी को सीधी चुनौती दी और कहा, "भाजपा जानती है कि वे उन राज्यों में जनादेश के साथ सत्ता में नहीं आ पाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानते हैं कि उन राज्यों में विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाना होगा। विपक्षी दलों को डराना चाहिए। विपक्ष पार्टियों को कुचल दिया जाना चाहिए।"
सांसद ने आगे कहा, "वह झारखंड की सरकार नहीं तोड़ सके। अब वह पश्चिम बंगाल में सरकार तोड़ने की साजिश रच रहे हैं। नरेंद्र मोदी, हम देखेंगे कि आपके पास कितना साहस है।"
पीएम मोदी ‘गलत खेल’ खेल रहे है- कल्याण बनर्जी
आपको बता दें कि कल्याण बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी ‘गलत खेल’ खेल रहे है। वे दावा करते हुए बोले, “भाजपा ने लोकतांत्रिक मानदंडों की सभी सीमाएं पार कर ली हैं। इसलिए, इस बार, तृणमूल कांग्रेस भाजपा के साथ चौतरफा खेल खेलने जा रही है।”
भाषा इन्पुट के साथ