टीएमसी तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में वापसी करेगी, भाजपा चुनाव जीतने का दिवा-स्वप्न देख रही है: बंगाल की मंत्री

By भाषा | Updated: January 7, 2021 19:43 IST2021-01-07T19:43:31+5:302021-01-07T19:43:31+5:30

TMC will return to power for a third term, BJP is dreaming of winning elections: Bengal minister | टीएमसी तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में वापसी करेगी, भाजपा चुनाव जीतने का दिवा-स्वप्न देख रही है: बंगाल की मंत्री

टीएमसी तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में वापसी करेगी, भाजपा चुनाव जीतने का दिवा-स्वप्न देख रही है: बंगाल की मंत्री

कोलकाता, सात जनवरी तृणमूल कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को यह दावा किया कि भाजपा कई राज्यों में अपना जनाधार खो रही है और ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करेंगी।

टीएमसी नेता और राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 2014 के संसदीय चुनाव की तुलना में वोट प्रतिशत के मामले में बेहतर प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी को 39.70 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि 2019 के आम चुनाव में यह बढ़कर 43.3 प्रतिशत हो गया ।

उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि दीदी (ममता बनर्जी) तीसरी बार सत्ता में आएंगी। भाजपा सत्ता में आने का दिवा-स्वप्न देख रही है।"

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में बंगाल में केवल दो सीटें जीती थीं, लेकिन 2019 के चुनाव में राज्य के 42 निर्वाचन क्षेत्रों में से 18 में जीत हासिल करके सत्तारूढ़ टीएमसी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभर कर सामने आयी। भाजपा को राज्य में 40.7 प्रतिशत वोट मिले।

भट्टाचार्य ने भाजपा के पूरे भारत में समर्थन के दावे को नकारते हुए कहा, "पार्टी ने देश में 66 प्रतिशत विधानसभा सीटें खो दी हैं और केवल 12 राज्यों में स्पष्ट बहुमत हैं।"

पश्चिम बंगाल की स्वास्थ्य और कानून एवं न्याय राज्य मंत्री ने अपने संवाददाता सम्मेलन के दौरान, नंदीग्राम हिंसा की 14वीं बरसी पर भूमि अधिग्रहण आंदोलन के "शहीदों" को श्रद्धांजलि भी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TMC will return to power for a third term, BJP is dreaming of winning elections: Bengal minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे