Narad Sting Case: ED की चार्जशीट में नाम आने पर TMC नेता मदन मित्रा ने जताई खुशी, बोले- चार्जशीट में नाम नहीं होता तो बदनामी हो जाती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 2, 2021 19:25 IST2021-09-02T19:19:39+5:302021-09-02T19:25:40+5:30

West Bengal: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता मदन मित्रा (TMC Leader Madan Mitra) ने अपना नाम प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नारद स्टिंग केस (Narad Sting Case) चार्जशीट में आने पर खुशी जताई है. टीएमसी नेता मदन मित्रा ने कहा है कि मुझे खुशी है कि मेरा नाम ईडी की चार्जशीट में आया है.

TMC leader Madan Mitra on ED's chargesheet say I'm very happy that my name on the charge sheet in Narada sting case | Narad Sting Case: ED की चार्जशीट में नाम आने पर TMC नेता मदन मित्रा ने जताई खुशी, बोले- चार्जशीट में नाम नहीं होता तो बदनामी हो जाती

Narad Sting Case: ED की चार्जशीट में नाम आने पर TMC नेता मदन मित्रा ने जताई खुशी, बोले- चार्जशीट में नाम नहीं होता तो बदनामी हो जाती

West Bengal: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता मदन मित्रा (TMC Leader Madan Mitra) ने अपना नाम प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नारद स्टिंग केस (Narad Sting Case) चार्जशीट में आने पर खुशी जताई है. टीएमसी नेता मदन मित्रा ने कहा है कि मुझे खुशी है कि मेरा नाम ईडी की चार्जशीट में आया है. मित्रा ने कहा अगर मेरा नाम ईडी की चार्ज शीट में नहीं आता तो मेरी बदनामी हो जाती. 

मित्रा ने यह भी कहा कि, मुझे सुवेंदू अधिकारी  का चार्जशीट में नहीं है क्योंकि वो बीजेपी से है और मेरा नाम चार्जशीट में है क्योंकि मैं बीजेपी से नहीं हूं. आरोप लगाते हुए मित्रा ने कहा, बीजेपी और केंद्र सरकार बदले की राजनीति कर रही है. 

उन्होंने कहा, केंद्र में बैठी भाजपा सरकार बदले की राजनीति कर रही है और केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराकर हमें डराना चाहती है लेकिन वो अपने मकसद में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि जांच पूरी हो चुकी है. अब रोज नहीं बुलाएंगे और न ही अब घंटों इंतजार करना पड़ेगा.

उन्होंने कहा, मैं तो बहुत खुश हूं कि मेरा नाम ईडी की चार्ज शीट में है. अगर नहीं रहता तो पश्चिम बंगाल और देश की जनता के सामने बदनामी हो जाती कि जरूर दाल में कुछ काला है. उन्होंने कहा, जो बीजेपी में है उसका नाम नहीं आएगा जो बीजेपी में नहीं है उसका नाम नहीं आएगा. 

Web Title: TMC leader Madan Mitra on ED's chargesheet say I'm very happy that my name on the charge sheet in Narada sting case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे