टीएमसी राजनीतिक फायदे के लिए क्षेत्रवाद को बढ़ावा दे रही हैः राजीब बनर्जी
By भाषा | Updated: February 2, 2021 22:02 IST2021-02-02T22:02:50+5:302021-02-02T22:02:50+5:30

टीएमसी राजनीतिक फायदे के लिए क्षेत्रवाद को बढ़ावा दे रही हैः राजीब बनर्जी
बरूईपुर (पश्चिम बंगाल), दो फरवरी पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री और हाल में सत्तारूढ़ दल छोड़ भाजपा में शामिल हुए राजीब बनर्जी ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर राजनीति फायदे के लिए क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया जिससे राज्य के लोगों के हित प्रभावित हो रहे हैं।
राजीब बनर्जी ने आरोप लगाया कि टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राजनीतिक मजबूरी की वजह से केंद्र सरकार से लड़ रही है।
उन्होंने दक्षिण 24 परगना जिले के बरुईपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, " (टीएमसी द्वारा) क्षेत्रवाद की अजीब आग फैलाई जा रही है। यह सांप्रदायिकता से भी ज्यादा खतरनाक है।"
राजीब बनर्जी ने कहा, " बंगाल के भी लड़के और लड़कियां पढ़ाई और काम के सिलसिले में अन्य राज्यों में हैं।"
टीएमसी अक्सर भाजपा को "बाहरी लोगों की पार्टी" बताती है।
राजीब बनर्जी ने दावा किया कि टीएमसी के नेता एक ओर तो रबींद्रनाथ टैगोर का हवाला देते हैं और दूसरी ओर हिंसा करते हैं तथा विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकाते हैं।
भाजपा नेता राजीब बनर्जी और शुवेन्दू अधिकारी को जनसभा में जाने के दौरान काले झंडे दिखाए गए थे।
भगवा दल ने इसके लिए टीएमसी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है।
अधिकारी टीएमसी का साथ छोड़ पिछले साल दिसंबर में भाजपा में शामिल हो गए थे जबकि राजीब बनर्जी पिछले हफ्ते भगवा दल में शामिल हुए।
अधिकारी ने सभा में कहा कि सभी धर्मों के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया राशन और रसोई गैस मिली और वे अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।