कौन किसके साथ खडा है समय बताएगा : मुकेश भाकर
By भाषा | Updated: June 15, 2021 20:13 IST2021-06-15T20:13:26+5:302021-06-15T20:13:26+5:30

कौन किसके साथ खडा है समय बताएगा : मुकेश भाकर
जयपुर, 15 जून राजस्थान में सियासी सरगर्मी बढ़ने के बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट खेमे के विधायक मुकेश भाकर ने मंगलवार को कहा कि ‘‘कौन किसके साथ खडा रहेगा...यह समय बताएगा’’।
भाकर ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘ हम कांग्रेस पार्टी में रहकर अपनी बात रख रहे है।’’
विधायक ने कहा, ‘‘हमारी लड़ाई युवाओं ,किसानों, एससी/एसटी, अल्पसंख्यक समुदाय को पार्टी से जोड़ने के लिए है, ना कि मंत्री पद लेने की है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जनता आज भी सचिन पायलट के साथ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।