सिवनी (मप्र), सात फरवरी मध्य प्रदेश के पेंच बाघ अभयारण्य में 10 वर्षीय बाघिन ने पांच शावकों को जन्म दिया है । इसी के साथ पाडदेव नाम से जाने जाने वाली इस टी-4 बाघिन अब तक 15 शावकों को जन्म दे चुकी है।
पेंच बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक विक्रम सिंह परिहार ने रविवार को बताया, ‘‘यह बाघिन पेंच बाघ अभयारण्य में रविवार सुबह पांच शावकों के साथ देखी गई। इन शावकों की उम्र करीब 2 माह के आसपास है और इनमें से एक शावक कमजोर दिखाई दिया।’’
उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर बाघिन व शावकों की लगातार निगरानी की जा रही है।
परिहार ने बताया, ‘‘चौथी बार में इस बाघिन ने एक साथ पांच शावकों को जन्म दिया हैं। इससे पहले यह बाघिन तीन बार में 10 शावकों को जन्म दे चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।