सुंदरबन में बाघों की गिनती शुरू
By भाषा | Updated: December 17, 2020 17:24 IST2020-12-17T17:24:12+5:302020-12-17T17:24:12+5:30

सुंदरबन में बाघों की गिनती शुरू
कैनिंग (पश्चिम बंगाल), 17 दिसंबर पश्चिम बंगाल के सुंदरबन में कैमरों के जरिए बाघों की गिनती शुरू की गई है। पिछली गिनती के अनुसार यहां 96 बाघ हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि सुंदबन में पहले चरण में कैमरा लगाने की प्रक्रिया पूरी हो गई और इसकी मदद से एक महीने तक बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
सुंदरबन बाघ अभयारण्य के फील्ड निदेशक तापस दास ने कहा, ‘‘ हम पहले ही कई कैमरे लगा चुके हैं। वन विभाग भी जनवरी में 272 कैमरे लगाएगा। इस बार 582 स्थानों पर कुल 1,164 कैमरे लगाए जाएंगे।’’
उन्होंने बुधवार को बताया कि बाघों की गिनती की इस प्रक्रिया में 120 वन कर्मियों के साथ कुल 10 टीमें शामिल हैं।
इससे पहले हुई गणना के मुताबिक सुंदरबन रिजर्व वन में बाघों की संख्या 96 थी जबकि उसके पहली की गणना में यह संख्या 88 थी।
सुंदरबन के 4,200 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बाघ 3,700 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में रहते हैं। वन अधिकारी ने बताया कि बाघों की गिनती वैसे तो पारंपरिक तौर पर उनके पैरों के निशान से की जाती है लेकिन पिछली गणना कैमरा ट्रैपिंग (वन क्षेत्र में कैमरा लगाने) तकनीक के जरिए की गई थी।
अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 के अनुसार, भारत बाघों के मामले में दुनिया के सबसे बड़े और सुरक्षित निवास वाले देशों में से एक है। देश में 2006 में 1,411 बाघ थे जबकि 2019 में यह संख्या 2,967 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।