टाइगर श्रॉफ ने 'गणपथ' की ब्रिटेन वाले हिस्से की शूटिंग पूरी की
By भाषा | Updated: December 24, 2021 16:16 IST2021-12-24T16:16:26+5:302021-12-24T16:16:26+5:30

टाइगर श्रॉफ ने 'गणपथ' की ब्रिटेन वाले हिस्से की शूटिंग पूरी की
मुंबई, 24 दिसंबर बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपनी आगामी फिल्म 'गणपथ' की ब्रिटेन वाले भाग की शूटिंग पूरी कर ली है।
'गणपथ' एक्शन से भरपूर एक थ्रिलर फिल्म होगी, जिसका निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। फिल्म में टाइगर के साथ कृति सैनन भी दिखाई देंगी। इससे पहले टाइगर और कृति ने 2014 में आई फिल्म "हीरोपंती" में साथ काम किया था।
टाइगर ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर कृति के साथ फिल्म के सेट का एक वीडियो साझा करते हुए यह जानकारी दी।
टाइगर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “ और शूटिंग का यह शेड्यूल पूरा हुआ। मुझे लगता है कि 'गणपथ' की शूटिंग के लंबे शेड्यूल को पूरा करने के बाद मैं और कृति यह केक खा सकते हैं।”
'गणपथ' 23 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।