लाइव न्यूज़ :

सिवनी में बिजली का करंट लगने से बाघ की मौत, एक आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 19, 2020 15:29 IST

Open in App

सिवनी, (मप्र) 19 दिसंबर मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के खवासा परिक्षेत्र में शुक्रवार शाम को वन अमले को एक युवा बाघ का शव मिला है। बाघ की मौत खेत में फसल की सुरक्षा के लिए लगे करंटयुक्त तार की चपेट में आने से हुई।

सिवनी वन वृत्त में मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) आरएस कोरी ने शनिवार को बताया कि मृत नर बाघ के मुंह के पास विद्युत करंट लगने के निशान मिले हैं।

उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर अज्ञात आरोपितों की तलाश करने के लिए मौके पर पेंच टाइगर रिजर्व से डॉग स्क्वाड को बुलाया गया क्योंकि खेत में लगी फसल की सुरक्षा के लिए करंटयुक्त तार बिछाए गए थे, जिसकी चपेट में आने से नर बाघ की मौत हो गई।

कोरी ने बताया कि इस मामले में वन विभाग ने एक आरोपी मिथलेश भलावी (22) को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि खेत में करंट से बाघ की मौत के बाद आरोपी ने मृत नर बाघ का शव खेत से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पिंडरई बुट्टे बीट में ले जाकर फेंक दिया था।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान डॉग स्क्वाड घटना स्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर खेत में बनी झोपड़ी तक पहुंचा, झोपड़ी से जीआई तार के दो बंडल जब्त किए गए है।

कोरी ने बताया कि खेत की सीमा पर लकड़ी के खूंटे व जीआई तार लगा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि सावरीरीठ गांव के रहने वाले मिथलेश भलावी ने पूछताछ में फसल सुरक्षा के लिए करंटयुक्त तार खेत के आसपास लगाने की बात स्वीकार की है।

उन्होंने बताया कि मामले में पूछताछ के दौरान अन्य आरोपितों के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है।

कोरी ने बताया कि करंट की चपेट में आकर मृत हुए बाघ की उम्र करीब तीन साल के आसपास है।

सीसीएफ ने बताया कि शनिवार सुबह को बाघ के शव का पोस्ट मार्टम के बाद शव एनटीसीए के दिशानिर्देश के तहत अधिकारियों की उपस्थिति में जला दिया गया है।

उन्होंने बताया कि मृत बाघ के सभी अंग सुरक्षित मिले हैं जबकि बाघ का बिसरा जांच के लिए फारेंसिक लैब भेज दिया गया है।

मालूम हो कि एक पखवाड़े के भीतर जिले में दो बाघों का शिकार हो गया है। इससे पहले 16-17 दिसंबर की रात केवलारी के खैरी गांव के निवासी एक शिकारी रामदयाल मलगाम (23)को बाघ के अंगों के साथ गिरफ्तार किया गया था। अन्य आरोपितों के साथ मिलकर रामदयाल ने करीब 10 दिन पहले केवलारी के खैरी कटंगा तालाब के पास वयस्क बाघ का फंदा लगाकर शिकार किया था। बाद में शव से खाल, हड्डी, नाखून, दांत निकालकर कंकाल को मौके पर ही छोड़ दिया था।

वन विकास निगम बरघाट प्रोजेक्ट के मंडल प्रबंधक डीके वासनिक ने बताया कि 16-17 दिसंबर को बाघ अंग व पैंगुलिन का कंकाल जब्त होने के मामले में छानबीन जारी है, बाघ व पैंगुलिन अंगों की तस्करी में लिप्त अन्य शिकारियों की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मामले में बड़े शिकारी गिरोह के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है, पूछताछ में करीब एक साल पहले पैंगुलिन का शिकार होने की बात सामने आई है।

वासनिक ने बताया कि बाघ के दांत व कुछ हड्डिया अन्य फरार शिकारियों के पास होने की बात कही जा रही है, एक आरोपित से वन अमले ने बाघ की खाल तीन हिस्सों में जब्त की है

उन्होंने बताया कि इसके अलावा बाघ की हड्डियां, नाखून व पैंगुलिन का कंकाल जिसका वजन करीब डेढ़ किलोग्राम जब्त किया गया है, मामले में छानबीन कर अन्य फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

टेकमेनियाYouTube down: यूट्यूब हुआ डाउन, भारत और यूएस में हजारों यूजर्स ने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ समस्याओं की शिकायत की

क्रिकेटIND Vs SA 5th T20I: आज क्यों नहीं खेल रहे हैं शुभमन गिल? भारत के उप-कप्तान को लेकर BCCI ने मेडिकल अपडेट जारी किया

क्रिकेटU19 Asia Cup 2025: श्रीलंका को हराकर अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पहुँचा भारत, PAK से होगी खिताबी जंग

भारतहरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा, मुख्यमंत्री

भारतमध्य प्रदेश: '2047 तक प्रदेश की इकोनॉमी 2.5 ट्रिलियन डॉलर होगी', मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा के विशेष सत्र को किया संबोधित

भारत अधिक खबरें

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़, ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच

भारतNagpur Solar Plant: पानी की टंकी गिरने से 6 लोगों की मौत

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

भारतपीएम मोदी भारत में X की नई 'सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली' रैंकिंग में सबसे आगे