जैकलीन फर्नांडीज से दोस्ती करने के लिए ठग ने अमित शाह के कार्यालय नंबर को ‘स्पूफ’ किया: आरोप-पत्र

By भाषा | Updated: December 14, 2021 01:22 IST2021-12-14T01:22:35+5:302021-12-14T01:22:35+5:30

Thug 'spoofed' Amit Shah's office number to befriend Jacqueline Fernandez: Chargesheet | जैकलीन फर्नांडीज से दोस्ती करने के लिए ठग ने अमित शाह के कार्यालय नंबर को ‘स्पूफ’ किया: आरोप-पत्र

जैकलीन फर्नांडीज से दोस्ती करने के लिए ठग ने अमित शाह के कार्यालय नंबर को ‘स्पूफ’ किया: आरोप-पत्र

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा है कि कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से दोस्ती करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय नंबर को ‘स्पूफ’ करके फोन किया और यह दावा किया कि वह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के "राजनीतिक परिवार" से है। ईडी ने धनशोधन रोधी कानून के तहत दाखिल आरोपपत्र में यह जानकारी दी है।

‘कॉल स्पूफ’ का अर्थ होता है कि फोन की घंटी बजने के दौरान फोन करने वाले का वास्तविक नंबर नहीं, बल्कि किसी और का नंबर दिखता है।

एजेंसी ने इस साल दो बार 36 वर्षीय फर्नांडीज का बयान दर्ज किया जिसमें उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर ने खुद का परिचय "शेखर रत्न वेला" के रूप में दिया था।

एजेंसी ने इस महीने की शुरुआत में विशेष धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष आरोपपत्र दायर किया था और चंद्रशेखर, उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल और छह अन्य को नामजद किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thug 'spoofed' Amit Shah's office number to befriend Jacqueline Fernandez: Chargesheet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे