दो वाहनों के बीच टक्कर में तीन युवकों की मौत

By भाषा | Updated: November 6, 2021 13:22 IST2021-11-06T13:22:11+5:302021-11-06T13:22:11+5:30

Three youths died in a collision between two vehicles | दो वाहनों के बीच टक्कर में तीन युवकों की मौत

दो वाहनों के बीच टक्कर में तीन युवकों की मौत

हमीरपुर (उप्र), छह नवंबर उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शुक्रवार रात एंबुलेंस और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गयी।

हमीरपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात करीब नौ बजे कानपुर के सजेती क्षेत्र के दुर्गा मोड़ पर एक निजी एंबुलेंस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार ज्ञानेंद्र (28), अक्कू उर्फ आकाश (18) व दिनेश उर्फ छन्नू (19) की मौत हो गयी। तीनों हमीरपुर जिले के रहने वाले थे। शवों का यहां पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि तीनों कानपुर से हमीरपुर आ रहे थे और हेलमेट नहीं लगाए थे।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three youths died in a collision between two vehicles

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे