तीन साल का बच्चा नदी में डूबा
By भाषा | Updated: March 15, 2021 18:38 IST2021-03-15T18:38:49+5:302021-03-15T18:38:49+5:30

तीन साल का बच्चा नदी में डूबा
हमीरपुर, 15 मार्च उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के चिकासी थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव में सोमवार को मां के साथ स्नान करने गये तीन साल का बच्चे की नदी में डूबने से मोत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
चिकासी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय कुमार सिंह ने बताया कि हरदुआ गांव के तेजपाल केवट का तीन वर्षीय बेटा अपनी मां के साथ आज दोपहर बेतवा नदी नहाने गया था, जहां खेल-खेल में गहरे पानी में जाकर डूब गया जिससे उसकी मौत हो गयी ।
उन्होंने बताया कि गोताखोरों की मदद से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।