पाकुड़ में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे

By भाषा | Updated: November 16, 2021 21:13 IST2021-11-16T21:13:27+5:302021-11-16T21:13:27+5:30

Three wagons of goods train derailed in Pakur | पाकुड़ में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे

पाकुड़ में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे

पाकुड़, 16 नवंबर पाकुड़ के मालपहाड़ी पत्थर औद्योगिक क्षेत्र की रेलवे साइडिंग में मंगलवार को पटरी पर खड़े जेसीबी से मालगाड़ी टकरा गयी जिससे उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गये। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी।

सूत्रों ने बताया कि मालगाड़ी से टकराकर जहां जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि घटना में जेसीबी चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। उन्होंने बताया कि मालगाड़ी की चपेट में आने से जेसीबी मशीन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।

रेलवे अधिकारियों और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने घटनास्थल पर पहुंचकर जेसीबी मशीन को पटरी से हटवाया और पटरी से उतरे बोगियों को उठाने का काम किया जा रहा है।

मौके पर मौजूद एक रेल अधिकारी ने कहा कि घटना की जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल घटना की वजह लापरवाही होने का संदेह है और जांच के बाद ही लापरवाही करने वालों की पहचान करके उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three wagons of goods train derailed in Pakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे