छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों के हमले में तीन ग्रामीणों की मौत

By भाषा | Updated: December 10, 2020 16:44 IST2020-12-10T16:44:01+5:302020-12-10T16:44:01+5:30

Three villagers killed in elephant attack in Korba district of Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों के हमले में तीन ग्रामीणों की मौत

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों के हमले में तीन ग्रामीणों की मौत

कोरबा, 10 दिसंबर छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पिछले चार दिनों में हाथियों के हमले में दो महिलाओं समेत तीन ग्रामीणों की मौत हो गई।

कोरबा जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज तड़के लगभग चार बजे जिले के पसान वन परिक्षेत्र के अंतर्गत घाघरा गांव में बुधमनिया बाई (50) को एक दंतैल हाथी ने कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि बुधमनिया बाई फसल की रखवाली के लिए खलिहान में सोयी हुई थी। इस दौरान एक दंतैल हाथी खलिहान में घुस आया और महिला को कुचलकर मार डाला। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर वन विभाग के दल को रवाना किया गया तथा महिला का शव बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में 17 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। वन विभाग ने गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क किया है कि वह जंगल में न जाएं और न ही खलिहान में रात गुजारें।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले सोमवार की शाम पसान वन परिक्षेत्र के बिर्रा गांव निवासी घासीराम गोंड़ (65) की हाथी के हमले में मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि गोंड़ मवेशियों को चराने के बाद उन्हें गौठान में बांधकर अपने घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान अचानक एक हाथी ने गोंड़ पर हमला कर दिया। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को लेमरू वन परिक्षेत्र के बड़गांव निवासी बंधानो बाई (70) सुबह नौ बजे जब अपने घर के काम में व्यस्त थीं, तब अपने दल से अलग हुए एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में बंधानो बाई गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें कोरबा के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि सभी मृतकों के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि के तौर पर 25 - 25 हजार रुपये प्रदान किया गया है। शेष राशि सभी अपौचारिकताएं पूरी होने के बाद दी जाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three villagers killed in elephant attack in Korba district of Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे