लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र में तीन केंद्रीय मंत्रियों ने ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ की शुरुआत की

By भाषा | Updated: August 16, 2021 20:26 IST

Open in App

नए केंद्रीय मंत्री भारती पवार, कपिल पाटिल और भागवत कराड ने सोमवार को महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों से “जन आशीर्वाद” यात्रा की शुरुआत की जिसका उद्देश्य लोगों से संपर्क साधना है। स्वास्थ्य राज्यमंत्री पवार, पालघर जिले में यात्रा में शामिल हुईं। वह 16 से 20 अगस्त तक पालघर, नासिक, धुले और नंदुरबार जिले का दौरा करेंगी। पंचायती राज राज्यमंत्री और भिवंडी से सांसद कपिल पाटिल, ठाणे में यात्रा में शामिल हुए और वित्त राज्यमंत्री कराड बीड जिले में परली से यात्रा में सम्मिलित हुए। परली, भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे का गढ़ माना जाता है। राज्यसभा सदस्य कराड जब परली में मुंडे के आवास पर पहुंचे, तो कुछ लोगों ने मुंडे और उनकी सांसद बहन प्रीतम के समर्थन में नारे लगाए। नारों से नाराज होकर पंकजा ने समर्थकों को फटकार लगाई। मुंडे ने कहा, “मैं ऐसे बेहूदे नारे लगाने वाले कार्यकर्ताओं से कभी मुलाकात नहीं करूंगी। आपके इस बचकाने व्यवहार से मैं परेशान हूं। क्या मैंने आपको यह सिखाया है? आप ऐसे नारे क्यों लगा रहे हैं? क्या यह पार्टी का कार्यक्रम है?” प्रीतम मुंडे को केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल नहीं किया गया था जो कथित तौर पर पंकजा और उनके समर्थकों को रास नहीं आया। कराड ने कहा कि दिवंगत गोपीनाथ मुंडे ने मराठवाड़ा क्षेत्र में भाजपा को मजबूत किया। उन्होंने कहा, “गोपीनाथ मुंडे द्वारा किये गए कार्य के कारण मैं यहां हूं।” इस बीच, पालघर में पवार ने कहा कि भाजपा ने लोगों की समस्याओं को समझने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की है। उन्होंने कहा, “भाजपा की प्राथमिकता लोगों की सेवा करना है। पार्टी इसी तरह काम करती है।” ठाणे शहर का दौरा करने के बाद कपिल पाटिल ने संवाददाताओं से कहा कि वह मंत्रिमंडल में ठाणे जिले को प्रतिनिधित्व देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र :केन्द्रीय मंत्री ने खराब सड़क के लिए टोल वसूलने पर दी बूथ जलाने की धमकी

भारतमहाराष्ट्र सरकार टमाटर की खरीद करे, नुकसान होने पर केंद्र करेगा मदद: भारती पवार

भारतभाजपा की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ तीसरी लहर का निमंत्रण: संजय राउत

भारतमहाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ में कोविड-19 नियम का उल्लंघन, प्राथमिकी दर्ज

भारतजन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री भारती पवार ने आदिवासियों के साथ किया नृत्य

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई