महाराष्ट्र :केन्द्रीय मंत्री ने खराब सड़क के लिए टोल वसूलने पर दी बूथ जलाने की धमकी

By भाषा | Published: August 31, 2021 08:43 PM2021-08-31T20:43:24+5:302021-08-31T20:43:24+5:30

Maharashtra: Union Minister threatens to burn booth for charging toll for bad road | महाराष्ट्र :केन्द्रीय मंत्री ने खराब सड़क के लिए टोल वसूलने पर दी बूथ जलाने की धमकी

महाराष्ट्र :केन्द्रीय मंत्री ने खराब सड़क के लिए टोल वसूलने पर दी बूथ जलाने की धमकी

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक सड़क की बदहाली से नाराज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल ने मंगलवार को कहा कि यदि राज्य सरकार ने सड़क की मरम्मत के बिना सड़क कर (टोल) की वसूली फिर से शुरू कर दी तो वह खुद टोल बूथ को जला देंगे। केन्द्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री नियुक्त किए जाने पर भिवंडी में आयोजित एक सम्मान समारोह में पाटिल ने कहा कि शहर में आंतरिक सड़कों के साथ-साथ वहां से गुजरने वाले राजमार्ग भी दयनीय स्थिति में हैं, खासकर मुंबई, नासिक, ठाणे, चिंचोटी और कल्याण की ओर जाने वाली सड़कें। पाटिल ने कहा कि उन्हें राज्य के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों से पता चला है कि ‘गड्ढों से भरे’ भिवंडी-वाड़ा सड़क पर टोल वसूली जल्द ही फिर से शुरू होने वाली है। भिवंडी से सांसद कपिल पाटिल ने कहा, ‘यदि सड़क की मरम्मत के बिना टोल नाका दोबारा शुरू किया गया, तो मैं सबसे पहले इसे आग लगाऊंगा।’ उन्होंने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भिवंडी-वाड़ा सड़क को राजमार्ग में बदलने के लिए सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी थी, लेकिन यह योजना अटक गई क्योंकि इस सड़क के लिए टोल संग्रह करने वाली कंपनी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उस कंपनी को 500 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान करना पड़ सकता है, जोकि राज्य पर एक बहुत बड़ा वित्तीय बोझ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Union Minister threatens to burn booth for charging toll for bad road

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :BJP