हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ के तीन दल भेजे गए

By भाषा | Updated: July 12, 2021 22:16 IST2021-07-12T22:16:03+5:302021-07-12T22:16:03+5:30

Three teams of NDRF sent to flood affected areas of Himachal Pradesh | हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ के तीन दल भेजे गए

हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ के तीन दल भेजे गए

नयी दिल्ली, 12 जुलाई राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भारी वर्षा के कारण अचानक आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए तीन दलों को भेजा है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जिले में भारी वर्षा होने और बोह तथा ततवानी गांव में कई लोगों के फंसने के बाद दलों को भेजा गया है। प्रवक्ता ने कहा कि कांगड़ा के नूरपुर में स्थित एनडीआरएफ के क्षेत्रीय केंद्र से तीन दलों को भेजा गया है।

अधिकारी ने कहा भूस्खलन तथा अन्य कठिनाइयों का सामना करने के बाद एक दल ततवानी पहुंचने में कामयाब हो गया है तथा तलाशी एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। अन्य दो दल जल्दी ही प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three teams of NDRF sent to flood affected areas of Himachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे