तेदेपा के तीन सदस्यों ने अगस्त तक आंध्रप्रदेश विधानसभा परिषद का सदस्य बने रहने के लिए याचिका दी

By भाषा | Updated: July 1, 2021 19:58 IST2021-07-01T19:58:46+5:302021-07-01T19:58:46+5:30

Three TDP members petition to continue as members of Andhra Pradesh Legislative Council till August | तेदेपा के तीन सदस्यों ने अगस्त तक आंध्रप्रदेश विधानसभा परिषद का सदस्य बने रहने के लिए याचिका दी

तेदेपा के तीन सदस्यों ने अगस्त तक आंध्रप्रदेश विधानसभा परिषद का सदस्य बने रहने के लिए याचिका दी

अमरावती, एक जुलाई आंध्रप्रदेश विधानपरिषद के कम से कम तीन सदस्यों ने बृहस्पतिवार को विधानमंडल सचिव को आवेदन देकर मांग की कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की नोटिस के मुताबिक उन्हें 11 अगस्त पर सदन का सदस्य बने रहने दिया जाए।

विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के ये तीनों सदस्य मूलरूप से पांच अन्य सदस्यों के साथ ही 18 जून को ही विधानपरिषद में छह साल अपना कार्यकाल पूरा कर चुके थे और सेवानिवृत हो चुके थे।

इन तीनों द्वारा विधानमंडल सचिव के सामने याचिका दायर करने की वजह ईसीआई द्वारा सात जून को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजा गया वह पत्र है जिसमें कहा गया है कि सत्तारूढ़ वाएसआर कांग्रेस के एक सदस्य समेत विधानपरिषद के आठ सदस्य , जो स्थानीय प्राधिकर निर्वाचनक्षेत्र (एलएसी) से निर्वाचित हुए थे, 11 अगस्त, 2021 सदन से (इस कार्यकाल के लिए) सेवानिवृत होने वाले हैं।

ईसीआई ने इन सीटों के वास्ते एलएसी से परिषद का चुनाव कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी से जरूरी सूचनाएं मांगी है। इसी पत्राचार के आधार पर तेदेपा के सदस्यों --रेड्डी सुब्रमण्यम , वाई वी बी राजेंद्र प्रसार और डी जगदीश्वर राव ने विधानमंडल सचिव को याचिका देकर कहा है कि 18 जून को सदन से उनकी सेवानिवृति ईसीआई की घोषणा के विरूद्ध है। रेड्डी सुब्रमध्यम विधानपरिषद के उपसभापति हैं।

तीनों ने दलील दी, ‘‘ सेवानिवृति संबंधी आदेश चुनाव आयोग की घोषणा के विरूद्ध है और यह अवैध, मनमानापूर्ण एवं असंवैधानिक है। अस्थायी सभापति की नियुक्ति भी अवैध है। उन्हें 11 अगस्त तक विधापरिषद का सदस्य रहने दिया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three TDP members petition to continue as members of Andhra Pradesh Legislative Council till August

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे