सहारनपुर में करीब एक किलोग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 9, 2021 17:40 IST2021-02-09T17:40:55+5:302021-02-09T17:40:55+5:30

Three smugglers arrested with one kilogram smack in Saharanpur | सहारनपुर में करीब एक किलोग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

सहारनपुर में करीब एक किलोग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

सहारनपुर, नौ फरवरी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की अपराध शाखा एवं जनकपुरी थाने की पुलिस ने संयुक्त करते हुए तीन कथित मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 1.077 किलोग्राम स्मैक बरामद की है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) विनीत भटनागर ने ‘पीटीआई्-भाषा’ को बताया कि एक मुखबिर की सूचना पर जनकपुरी थाना की पुलिस और अपराध शाखा की टीम ने राकेश केमिकल्स के पास वाहनों की जांच की और सेंट्रो कार से आ रहे गंगोह निवासी उस्मान, नकुड थाना क्षेत्र निवासी जावेद और सताब को पकड़ा जो सेंट्रो कार से आ रहे थे।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को कार से 1077 ग्राम स्मैक मिली जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ उनके, फोन, मादक पदार्थ और सेंट्रो कार जब्त कर ली है।

पुलिस के मुताबिक पुछताछ के दौरान कथित तस्करों ने बताया वे स्मैक बरेली से लेकर आये थे जिसकी बिक्री उधिक कीमत पर नकुड़, गंगोह, चिलकाना क्षेत्र में की जानी थी।

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three smugglers arrested with one kilogram smack in Saharanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे