तीन क्विंटल गाँजा जब्त, सात तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 4, 2021 23:33 IST2021-08-04T23:33:05+5:302021-08-04T23:33:05+5:30

Three quintals of ganja seized, seven smugglers arrested | तीन क्विंटल गाँजा जब्त, सात तस्कर गिरफ्तार

तीन क्विंटल गाँजा जब्त, सात तस्कर गिरफ्तार

कटिहार, चार अगस्त बिहार में कटिहार जिले के कुरसेला थाना अंतर्गत नबाबगंज इलाके में एक घर से पुलिस ने 30 लाख रूपये से अधिक मूल्य का करीब तीन क्विंटल प्रतिबंधित मादक पदार्थ गाँजा जब्त किया है और इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नबाबगंज में विकास मंडल के घर से पुलिस ने अलग अलग पैकेटों में सीलबन्द कुल 298 किलोग्राम गाँजा बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है और वे पूर्णिया जिले के टिकापट्टी निवासी अनिल मंडल एवं मनोज यादव, भागलपुर जिले के गोपालपुर निवासी रोहित कुमार, कटिहार जिले के विकास कुमार मंडल, खेलन पोद्दार, मनीष कुमार और पंकज मंडल हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में एक कार और दो मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद गाँजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीस लाख रुपये से अधिक की होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three quintals of ganja seized, seven smugglers arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे