रिश्वत लेने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी निलंबित, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: July 3, 2021 12:38 IST2021-07-03T12:38:49+5:302021-07-03T12:38:49+5:30

Three policemen suspended for taking bribe, case registered | रिश्वत लेने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी निलंबित, मामला दर्ज

रिश्वत लेने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी निलंबित, मामला दर्ज

देवरिया (उप्र), तीन जुलाई उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के तीन पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने शनिवार को बताया कि वाराणसी जिले के रहने वाले रजत कुमार मिश्र बीती 30 मई की रात अपनी कार से बिहार के चम्पारण जा रहे थे, तभी रास्ते में एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इसे लेकर कार सवार लोगों और ट्रक चालक के बीच विवाद होने लगा।

उन्होंने बताया कि मईल थाने के अंतर्गत भागलपुर पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल कमलेश यादव और कांस्टेबल उदय प्रताप राय मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने कार सवार लोगों के साथ मार पीट की तथा जेल भेजने की धमकी दी और इससे बचने के लिए पुलिसवालों ने उन्हें 50 हजार रुपये देने को कहा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रजत मिश्र ने आरोप लगाया कि यादव ने तलाशी के नाम पर उनकी जेब से 7200 रुपये निकाल लिए और चौकी प्रभारी अमित पांडे ने रिश्वत मांगी।

उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी से इसकी जांच कराई गई,जो सही पाई गई। इस पर मईल पुलिस थाने में शुक्रवार को भागलपुर पुलिस चौकी के प्रभारी अमित पाण्डेय, हेड कांस्टेबल कमलेश शादव और हेड कांस्टेबल उदय प्रताप राय के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया और इन तीनों को निलंबित कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three policemen suspended for taking bribe, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे