बंगाल में देसी बम फटने से तीन लोग घायल

By भाषा | Updated: June 27, 2021 18:07 IST2021-06-27T18:07:00+5:302021-06-27T18:07:00+5:30

Three people injured in Bengal bomb blast | बंगाल में देसी बम फटने से तीन लोग घायल

बंगाल में देसी बम फटने से तीन लोग घायल

कोलकाता, 27 जून पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के ससोन क्षेत्र में रविवार को एक स्कूल की खाली इमारत में देसी बमों के फटने से तीन लोग घायल हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायल हुए तीनों लोग एक मंजिला इमारत में संभवत: देसी बम बना रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हमें संदेह है कि विस्फोट के समय वे (घायल हुए लोग) देसी बम बना रहे थे।’’

अधिकारी ने बताया कि धमाकों की आवाज सुनकर पास में रहनेवाले लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें संबंधित तीनों लोग जमीन पर दर्द से तड़पते मिले।

उन्होंने बताया कि तीनों लोग जिस कमरे में थे, धमाके से उसका दरवाजा उड़ गया। घटना पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता ने कहा कि तीनों का संबंध ‘‘तृणमूल कांग्रेस से हो सकता है’’ और हो सकता है कि बम क्षेत्र में अशांति उत्पन्न करने तथा भगवा दल के कार्यकर्ताओं को निशााना बनाने के लिए बनाए जा रहे हों।

वहीं, तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने इस तरह के आरोपों को खारिज किया और कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people injured in Bengal bomb blast

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे