फिरोजाबाद में दो सड़क हादसों में बालक समेत तीन की मौत
By भाषा | Updated: May 26, 2021 18:48 IST2021-05-26T18:48:37+5:302021-05-26T18:48:37+5:30

फिरोजाबाद में दो सड़क हादसों में बालक समेत तीन की मौत
फिरोजाबाद (उप्र) 26 मई उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दो सड़क हादसों में एक अबोध बालक समेत तीन लोगों की मौत हो गयी । सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है ।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को हुयी पहली घटना जनपद के थाना जसराना के क्षेत्र जसराना एटा मार्ग की है, जहां कुतुबपुर गांव के निकट ट्रैक्टर ट्रॉली एवं बाइक की टक्कर में 18 वर्षीय सत्येंद्र एवं 23 वर्षीय रवि कुमार की मौत हो गयी ।
थाना प्रभारी बीडी पांडे ने बताया कि दोनों युवक विवाह समारोह में आए थे, तभी दुर्घटना का शिकार हो गए।
वहीं दूसरी दुर्घटना नगर के थाना रामगढ़ क्षेत्र के पीतमपुर में हुई जब भीखनपुर इलाके में तीन साल का एक बच्चा घर के बाहर खड़ा था और ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी ।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी, उप जिलाधिकारी (सदर) राजेश कुमार वर्मा ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।