पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सोमवार को दुर्घटनावश हुए एक सॉकेट बम विस्फोट में तीन संदिग्ध मवेशी तस्करों की मौत हो गई। सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के अधिकारियों ने बताया कि तस्कर मवेशियों की गर्दन में अकसर सॉकेट बम बांध देते हैं, ताकि जब उन्हें बीएसएफ के जवान पकड़ें तो वे विस्फोट कर जवानों को डरा सकें।
पश्चिम बंगालः मुर्शिदाबाद में सॉकेट बम विस्फोट, तीन संदिग्ध तस्करों की मौत
By भाषा | Updated: October 29, 2019 00:25 IST