सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत

By भाषा | Updated: January 8, 2021 23:02 IST2021-01-08T23:02:35+5:302021-01-08T23:02:35+5:30

Three people died in a road accident | सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत

सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत

सहारनपुर, आठ जनवरी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना बेहट अन्तर्गत एक चार पहिया वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर होने से बाइक सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि चार पहिया वाहन सवार चार व्यक्ति घायल हो गये। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि एक घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य घायल फरार हो गये। उन्होंने बताया कि पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि थाना बेहट अन्तर्गत ग्राम भोजेवाला निवासी मुन्तजीर का 19 वर्षीय पुत्र साहिब अपनी मां इमराना (45) और छोटे भाई सैफ (15) के साथ बाइक से दवा लेने बेहट जा रहा था।

शर्मा ने बताया कि साहिब जब अपनी बाइक लेकर दिल्ली-यमनौत्री हाइवे पर चढ़ा तभी सामने से आ रहे एक चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

शर्मा ने बताया कि इस हादसे में चार पहिया वाहन चालक सहित उसमें सवार चार व्यक्ति धायल हो गये। उन्होंने बताया कि वाहन चालक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य घायल वहां से फरार हो गये।

मृतक के परिजनों और गांव वालों ने शवों को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। बाद में मृतक के परिजन शवों को अपने साथ गांव ले गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people died in a road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे