रांची, 16 दिसंबर झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 190 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,121 हो गयी, वहीं संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1004 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग की बुधवार रात जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
राज्य के 1,12,121 संक्रमितों में से 1,09,532 लोग ठीक हो गए हैं, वहीं 1585 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। संक्रमण से 1004 लोगों की मौत हो चुकी है।
आज कुल 16,769 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 190 में संक्रमण की पुष्टि हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।