सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 26, 2021 17:21 IST2021-06-26T17:21:30+5:302021-06-26T17:21:30+5:30

Three people arrested for cheating in the name of getting government jobs | सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 26 जून सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में दक्षिण पूर्व दिल्ली से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान भजनपुरा के रहने वाले महेंद्र तिवारी (43), हरियाणा के फरीदाबाद निवासी प्रवीण राघव (40) और उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले लवकुश मिश्रा (38) के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वालों को 50-50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी। पुलिस ने बताया कि तिवारी और राघव इससे पूर्व भी धोखाधड़ी के अन्य मामले में शामिल थे। मिश्रा उत्तर प्रदेश में धोखाधड़ी के तीन मामलों में शामिल था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस ने जाल बिछाया और रात करीब साढ़े आठ बजे एक कार को रोककर पूछताछ की। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) सुरेंद्र चौधरी ने बताया, ‘‘राघव कार चला रहा था। तिवारी और मिश्रा भी उसी कार में थे। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से नौ मोबाइल फोन बरामद हुए।’’ पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे जिगरी दोस्त हैं। जल्दी से पैसा कमाने के लालच में उन्होंने लोगों को सरकारी नौकरी और निविदा दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी शुरू की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people arrested for cheating in the name of getting government jobs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे