मुंबई में कोविड-19 से तीन मरीजों की मौत, मार्च के बाद से एक दिन में सबसे कम मौतें
By भाषा | Updated: January 3, 2021 23:04 IST2021-01-03T23:04:40+5:302021-01-03T23:04:40+5:30

मुंबई में कोविड-19 से तीन मरीजों की मौत, मार्च के बाद से एक दिन में सबसे कम मौतें
मुंबई, तीन जनवरी मुंबई में रविवार को कोविड-19 से तीन मरीजों की मौत हुई है, जो पिछले साल मार्च के बाद से एक दिन में हुईं मौतों की सबसे कम संख्या है। शहर के नगर आयुक्त आई एस चहल ने यह जानकारी दी।
चहल ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र सरकार और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की टीमों की कड़ी मेहनत रंग ला रही है।
सरकार ने विज्ञप्ति में कहा कि तीन मरीजों की मौत के बाद मुंबई में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 11,135 हो गई है। दिनभर में संक्रमण के 581 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,95,241 हो गई है।
वहीं, नासिक में कोरोना वायरस संक्रमण के 257 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,882 हो गई है जबकि नौ मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,983 हो गई है।
एक अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा 174 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है, जिसके साथ ही संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 1,07,150 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।