तमिलनाडु में ओमीक्रोन के तीन मरीजों को छुट्टी मिली, मरीजों की संख्या घटकर 31 हुई

By भाषा | Updated: December 23, 2021 21:34 IST2021-12-23T21:34:01+5:302021-12-23T21:34:01+5:30

Three Omicron patients discharged in Tamil Nadu, number of patients reduced to 31 | तमिलनाडु में ओमीक्रोन के तीन मरीजों को छुट्टी मिली, मरीजों की संख्या घटकर 31 हुई

तमिलनाडु में ओमीक्रोन के तीन मरीजों को छुट्टी मिली, मरीजों की संख्या घटकर 31 हुई

चेन्नई, 23 दिसंबर तमिलनाडु में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पहले मरीज समेत तीन लोगों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

नाइजीरिया से स्वदेश लौटे 47 वर्षीय एक व्यक्ति समेत उनके परिवार के कुल तीन लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद बृहस्पतिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने यह जानकारी दी।

चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री ने किंग इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च अस्पताल में मरीजों से मिलने के बाद कहा कि तीनों मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

तमिलनाडु में 15 दिसंबर को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला सामने आया था, जब नाइजीरिया से लौटा 47 वर्षीय एक व्यक्ति इससे संक्रमित पाया गया था।

स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक राज्य में ओमीक्रोन के मरीजों की संख्या घटकर 31 रह गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three Omicron patients discharged in Tamil Nadu, number of patients reduced to 31

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे