केरल में जीका वायरस से संक्रमण के तीन नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 51 हुई

By भाषा | Updated: July 26, 2021 19:45 IST2021-07-26T19:45:59+5:302021-07-26T19:45:59+5:30

Three new cases of infection with Zika virus in Kerala, total number of infected is 51 | केरल में जीका वायरस से संक्रमण के तीन नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 51 हुई

केरल में जीका वायरस से संक्रमण के तीन नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 51 हुई

तिरुवनंतपुरम, 26 जुलाई केरल में तीन और लोगों के जीका वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में जीका वायरस से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है। यह जानकारी राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने सोमवार को दी।

उन्होंने बताया कि तिरुवनंतपुरम के रहने वाले क्रमश: 53 , 21 और 30 वर्षीय व्यक्तियों के जीका वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनके नमूनों की जांच यहां के चिकित्सा महाविद्यालय स्थित विषाणुरोग विज्ञान प्रयोगशाला में हुई।

मंत्री ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया, ‘‘अब तक, हमने जीका वायरस से संक्रमण के 51 पुष्ट मामले दर्ज किए हैं जिनमें से इस समय पांच मरीजों का इलाज चल रहा है।’’

विज्ञप्ति के मुताबिक कोई भी महिला संक्रमित गर्भवती नहीं है। सभी संक्रमितों की हालत स्थिर है, इसलिए उन्हें अस्पतालों में भर्ती नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three new cases of infection with Zika virus in Kerala, total number of infected is 51

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे