गंगा की तेज धार में बहे मुंबई के तीन सैलानी

By भाषा | Updated: August 4, 2021 23:40 IST2021-08-04T23:40:43+5:302021-08-04T23:40:43+5:30

Three Mumbai tourists swept away in the strong current of Ganga | गंगा की तेज धार में बहे मुंबई के तीन सैलानी

गंगा की तेज धार में बहे मुंबई के तीन सैलानी

ऋषिकेश, चार अगस्त उत्तराखंड में ऋषिकेश के निकट मुनि की रेती क्षेत्र में बुधवार को मुंबई के तीन पर्यटक गंगा की तेज धार में बह गए ।

उन्हें ढूंढने के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और जल पुलिस की सहायता से अभियान चलाया जा रहा है । हांलांकि, अभी उनका कुछ पता नहीं चला है।

टिहरी जिले के मुनि की रेती क्षेत्र के पुलिस थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने बताया कि क्षेत्र के एक होटल में ठहरे तीन युवकों और दो युवतियों का एक दल गंगा नदी में नहाने गया था और उसी दौरान यह हादसा हुआ ।

उन्होंने बताया कि नहाने के दौरान एक युवती बहने लगी जिसे बचाने के लिए एक युवती और एक युवक आगे बढे लेकिन मानसून में गंगा के तेज बहाव में तीनों ही बह गए ।

दल के बाकी सदस्यों ने होटल मालिक को घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की । नदी में बहे लोगों के नाम मेलराय डांटे , मधुश्री खुरसांगे , अपूर्व केलकर बताए जा रहे हैं । सभी पर्यटकों की उम्र 20 से 22 साल के मध्य थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three Mumbai tourists swept away in the strong current of Ganga

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे