मुंबई के तीन विद्यार्थियों के हरिद्वार में गंगा नदी में डूबने की आशंका

By भाषा | Updated: August 4, 2021 23:12 IST2021-08-04T23:12:21+5:302021-08-04T23:12:21+5:30

Three Mumbai students feared drowning in Ganga river in Haridwar | मुंबई के तीन विद्यार्थियों के हरिद्वार में गंगा नदी में डूबने की आशंका

मुंबई के तीन विद्यार्थियों के हरिद्वार में गंगा नदी में डूबने की आशंका

मुंबई, चार अगस्त उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा नदी में नहाने के दौरान बुधवार को मुंबई के तीन विद्यार्थी संभवत: डूब गए जिनमें से दो एक मेडिकल कॉलेज की छात्राएं थीं।

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यहां से पांच विद्यार्थियों का एक समूह उत्तराखंड घूमने गया था। विद्यार्थियों के समूह में शामिल करण मिश्रा ने फोन पर तपोवन से पीटीआई-भाषा को बताया कि वे घूमने के लिए 30 जुलाई को मुंबई से हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे।

अधिकारी ने बताया कि मिश्रा ने फोन पर कहा, “बुधवार की दोपहर हम सब स्नान करने के लिए तपोवन में गंगा नदी में उतरे। हम जिस होटल में ठहरे थे, वह जगह उस होटल के करीब स्थित है।” मिश्रा ने कहा कि उन्होंने और एक अन्य लड़की ने नदी में डुबकी लगाई और बाहर आ गए, लेकिन तीन अन्य डुबकी लगाने के लिए गहरे पानी में चले गए।

उन्होंने कहा, “ पानी के तेज बहाव के कारण वे नदी के किनारे नहीं लौट सके और बह गए। उनमें से एक मदद के लिए चिल्लाया, लेकिन हम कुछ नहीं कर सके।”

मिश्रा ने कहा कि उन्होंने और उनके दोस्त ने तुरंत घटना की सूचना होटल के कर्मचारियों को दी जिन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया।

उसने बताया कि तलाशी अभियान शुरू होने के छह घंटे बाद भी तीनों का पता नहीं चल सका। अंधेरे के कारण अभियान को आज के लिए बंद कर दिया गया।

मिश्रा ने कहा, “मुझे पूछताछ के लिए तपोवन थाने ले जाया गया।”

उसने बताया कि पानी में बहीं दो लड़कियां मुंबई में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं, जबकि उनका पुरुष मित्र इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three Mumbai students feared drowning in Ganga river in Haridwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे