लाइव न्यूज़ :

फर्जी एंबुलेंस मामले में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के तीन और करीबी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 3, 2021 17:01 IST

Open in App

बाराबंकी (उप्र) तीन अगस्‍त फर्जी एंबुलेंस मामले में बाराबंकी पुलिस ने बांदा जेल में बंद बहुजन समाज पार्टी के मऊ जिले के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के तीन और करीबियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पहले ही आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

बाराबंकी पुलिस के अनुसार विधायक मुख्तार अंसारी द्वारा फर्जी दस्तावेज के आधार पर पंजीकृत कराई गई एंबुलेंस प्रकरण में 25-25 हजार रुपये के तीन इनामी आरोपियों को जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या हाईवे पर स्थित नए बस स्टॉप के पास से आज गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि आज कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा गाजीपुर जिले के रहने वाले 25-25 हजार रुपये के तीन इनामी आरोपियों फिरोज कुरैशी, शाहिद और सुरेन्द्र शर्मा को कोतवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे लोग मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस चलाते थे और उनके अन्य साथी उसी एंबुलेंस में बैठकर मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के लिए चलते थे। आजमगढ़, लखनऊ और जहां कहीं भी एंबुलेंस को लेकर जाना होता था वहां लेकर जाते थे। एंबुलेंस को रोपड़ भी हम लोग ही लेकर गये थे जब पुलिस की कार्यवाही ज्यादा बढ़ गयी तो एंबुलेंस को वहीं छोड़कर भाग गये थे।

गौरतलब है कि जबरन वसूली के एक मामले में बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को गत 31 मार्च को पंजाब के मोहाली स्थित अदालत में पेश किया गया था। अंसारी को जिस एंबुलेंस से लाया गया था, उस पर बाराबंकी की नंबर प्लेट लगी थी। जब पुलिस ने जांच की तो पाया कि मऊ के श्याम संजीवनी अस्पताल की संचालिका डॉक्टर अलका राय और उनके कुछ सहयोगियों ने साल 2013 में इस एंबुलेंस का फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पंजीकरण कराया है। फर्जी दस्तावेज के आधार पर पंजीकृत कराई गई इस एंबुलेंस मामले में इसी वर्ष दो अप्रैल को बाराबंकी की थाना कोतवाली नगर में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस मामले में अभियुक्तगण डॉक्टर अलका राय, डॉक्टर शेषनाथ राय, राजनाथ यादव, आनन्द यादव, मो. शोएब मुजाहिद, सलीम और अली मोहम्मद जाफरी उर्फ शाहिद को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। न्यायालय से वारंट बी का आदेश प्राप्त कर अभियुक्त मुख्तार अंसारी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्‍होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा शेष अन्य इनामी आरोपियों जफर उर्फ चन्दा, अफरोज खां उर्फ चुन्नू की गिरफ्तारी के लिये प्रयास किये जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक