एटीएम काटकर लाखों की नकदी चोरी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
By भाषा | Updated: July 19, 2021 22:41 IST2021-07-19T22:41:09+5:302021-07-19T22:41:09+5:30

एटीएम काटकर लाखों की नकदी चोरी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
नोएडा (उप्र), 19 जुलाई जनपद गौतमबुद्ध नगर में एटीएम काटकर नकदी चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को थाना जेवर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। इनके पांच अन्य साथी फरार हैं।
पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई नकदी में से ढाई लाख रुपए, चोरी की मोटरसाइकिल तथा दो देसी तमंचा बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अभिषेक ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के कस्बा बिलासपुर से 13 जुलाई को अज्ञात बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के बाहर लगे एटीएम बूथ को काटकर उसमें रखी 17 लाख रुपए की नकदी चोरी कर ली थी।
उन्होंने बताया कि इसी तरह थाना जेवर क्षेत्र में भी आठ जुलाई को बदमाशों ने एटीएम काटकर चोरी की थी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना जेवर पुलिस ने आज मामले में आरोपी नासिर, शाहिद तथा इमरान को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि उन लोगों ने एटीएम से नकदी चोरी की दर्जनों वारदात को अंजाम दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।