नोएडा में तीन नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार

By भाषा | Updated: July 23, 2021 14:56 IST2021-07-23T14:56:43+5:302021-07-23T14:56:43+5:30

three minor girls raped in noida | नोएडा में तीन नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार

नोएडा में तीन नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार

नोएडा (उप्र), 23 जुलाई गौतमबुद्ध नगर जिले में अलग-अलग घटनाओं में तीन नाबालिगों के साथ कथित तौर पर बालात्कार के मामले सामने आए हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) श्रीमती श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के भीमा कॉलोनी में रहने वाली छह वर्षीय बच्ची बृहस्पतिवार रात अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी उसके पड़ोस में रहने वाले मैनुद्दीन ने उसे अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया। बच्ची के परिजन ने मामले की जानकारी मिलने के बाद शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद बच्ची को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

अपर उपायुक्त ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के गौतमपुरी मोहल्ले में एक सौतेले पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार किया। बच्ची की मां ने उसके सौतेले पिता सूरज के खिलाफ दादरी थाने में मामला दर्ज कराया। मामले की जांच जारी है और आरोपी अभी फरार है।

उन्होंने ने बताया कि बलात्कार का एक और मामला दादरी थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां कटैहरा रोड पर रहने वाली एक नाबालिग लड़की को आरोपी सनोज यादव ने कथित तौर पर बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया और फिर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने शुक्रवार को युवती के मिलने के बाद उसे चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा, जिसकी रिपोर्ट में उसके साथ बलात्कार किए जाने की बात सामने आई। आरोपी की तलाश जारी है।

गौतमबुद्ध नगर जिले में तीन नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार की घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खडे़ कर दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: three minor girls raped in noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे