पंजाब में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की खुदकुशी

By भाषा | Updated: January 5, 2021 18:21 IST2021-01-05T18:21:00+5:302021-01-05T18:21:00+5:30

Three members of the same family committed suicide in Punjab | पंजाब में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की खुदकुशी

पंजाब में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की खुदकुशी

नवांशहर (पंजाब), पांच जनवरी पंजाब में नवांशहर के मालपुर अरकान गांव में जहरीले पदार्थ का सेवन करके एक परिवार के तीन सदस्यों ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि जीत राम (80), उनकी पत्नी चन्ना देवी (78) और उनकी बेटी यमुना देवी (42) घर में बिस्तर पर मृत मिली हैं।

उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने उन्हें सोमवार शाम से नहीं देखा था, जिसके बाद वे उनके मकान से सटी हुई इमारत से छत के जरिए घर में दाखिल हुए। उन्हें वहां पर शव पड़े हुए मिले।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक, बुजुर्ग दंपत्ति ने अपनी बेटी की शादी तय कर दी थी और उसकी शादी 10 जनवरी को होनी थी। लेकिन वह शादी नहीं करना चाहती थी, बल्कि अपने बुजुर्ग माता-पिता की सेवा करना चाहती थी।

थानेदार (सदर) सरबजीत सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three members of the same family committed suicide in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे