जम्मू कश्मीर के पुंछ में तीन नेता भाजपा में शामिल हुए

By भाषा | Published: August 6, 2021 08:43 PM2021-08-06T20:43:03+5:302021-08-06T20:43:03+5:30

Three leaders join BJP in Jammu and Kashmir's Poonch | जम्मू कश्मीर के पुंछ में तीन नेता भाजपा में शामिल हुए

जम्मू कश्मीर के पुंछ में तीन नेता भाजपा में शामिल हुए

जम्मू, छह अगस्त जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के तीन प्रमुख नेता शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। पार्टी ने यह जानकारी दी।

पार्टी ने कहा कि पुंछ जिले के सुरनकोट शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में तीन प्रमुख नेता भाजपा में शामिल हो गए और उनका पार्टी में स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के उपाध्यक्ष और पुंछ प्रभारी वरिंदरजीत सिंह, पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के महासचिव विबोध गुप्ता और अन्य नेता उपस्थित थे।

गुप्ता ने कहा, ‘‘सुरनकोट नगरपालिका समिति के उपाध्यक्ष संजय केसर, निर्दलीय पार्षद सुनीता खजूरिया और सनातन धर्म सभा,सुरनकोट, के अध्यक्ष के सुभाष खजूरिया के बड़ी संख्या में समर्थकों की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होना वास्तव में भाजपा के लिए एक बड़ी सफलता है।’’

जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रभारी आशीष सूद ने कहा, ‘‘इससे एक स्पष्ट संदेश गया है कि एकमात्र पार्टी जो देश और उसके लोगों के लिए चिंतित है, वह भाजपा है।’’

गुप्ता ने कहा कि लोगों ने राजौरी और पुंछ जिलों में कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के ‘कुशासन’ को देखा है और लोग इन पार्टियों से तंग आ चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three leaders join BJP in Jammu and Kashmir's Poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे