जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 18 घंटे तक चली मुठभेड़ में मारे गए लश्कर के तीन आतंकी

By भाषा | Published: December 9, 2018 10:02 PM2018-12-09T22:02:37+5:302018-12-09T22:02:37+5:30

प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

three lashkar e taiba killed in outside the srinagar | जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 18 घंटे तक चली मुठभेड़ में मारे गए लश्कर के तीन आतंकी

जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 18 घंटे तक चली मुठभेड़ में मारे गए लश्कर के तीन आतंकी

श्रीनगर के बाहरी इलाके में रविवार (9 दिसंबर) को सुरक्षाबलों के साथ 18 घंटे तक चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गये। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक सैनिक और तीन नागरिक भी घायल हो गये। उन्होंने कहा, "पुलिस और सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर शनिवार को बांदीपोरा मार्ग पर मुजगुंड इलाके में खोजी अभियान चलाया था।’’ 

प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

उन्होंने कहा कि गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोलीबारी में तीन नागरिक भी घायल हुए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी हालत स्थिर बताई गई है।

प्रवक्ता ने कहा कि गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए जिनके शव मुठभेड़ स्थल पर पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकवादियों की पहचान मुदस्सर राशिद पर्रे और साकिब बिलाल शेख के रूप में की गयी है- दोनों बांदीपोरा जिले के हाजिन के रहने वाले थे। एकत्र किये गये सबूत से एक आतंकवादी के पाकिस्तानी होने का पता चला जिसकी पहचान अली के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा,‘‘तीनों आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध थे।’’ पर्रे की उम्र 14 वर्ष बताई जाती है और वह घाटी में सबसे कम उम्र के आतंकवादियों में से एक था। इस सप्ताह की शुरूआत में सोशल मीडिया पर उसकी बंदूक लिये तस्वीर सामने आई थी। वह अगस्त में अपने घर से लापता हो गया था।

हालांकि पुलिस ने कहा कि पर्रे की उम्र की पुष्टि नहीं की जा सकती है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,‘‘हम नहीं जानते हैं कि वह 14 का है या 16 वर्ष का था। हालांकि वह युवा दिखता था। इस बात की पुष्टि किये जाने का कोई तरीका नहीं है कि क्या वह सबसे सबसे कम उम्र का आतंकवादी था या नहीं।’’ 

पुलिस प्रवक्ता ने कहा,‘‘मुठभेड़ स्थल से राइफल समेत हथियारों एवं गोला बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है।’’ उन्होंने कहा,‘‘पुलिस रिकार्डों के अनुसार अली कई आतंकी अपराधों में शामिल था और उसके खिलाफ सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमलों तथा लोगों पर अत्याचार समेत कई मामले दर्ज है। वह बांदीपोरा के हाजिन और संबल इलाकों में आतंकवादियों की भर्ती में भी शामिल था।’’ 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिन में क्षेत्र में युवाओं के समूह और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े।

अधिकारियों ने एतहियाती कदम उठाते हुए रविवार की सुबह शहर में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी थी। हालांकि अभियान पूरा होने के बाद शाम को इन सेवाओं को बहाल कर दिया गया।

Web Title: three lashkar e taiba killed in outside the srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे