इस हफ्ते आ सकती है लघु, मध्यम उद्योग के लिए तीन लाख करोड़ रुपये की ऋण गारंटी योजना

By भाषा | Published: May 18, 2020 05:50 AM2020-05-18T05:50:41+5:302020-05-18T05:50:41+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 13 मई को आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की पहली किस्त जारी करते हुए एमएसएमई क्षेत्र को रेहन मुक्त ऋण उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की थी।

Three lakh crore loan guarantee scheme expected for small, medium industries this week | इस हफ्ते आ सकती है लघु, मध्यम उद्योग के लिए तीन लाख करोड़ रुपये की ऋण गारंटी योजना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण। (फाइल फोटो)

Highlightsसूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) के लिए तीन लाख करोड़ रुपये की ऋण गारंटी योजना इस हफ्ते जारी होने की संभावना है।यह सरकार के 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज का हिस्सा है।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) के लिए तीन लाख करोड़ रुपये की ऋण गारंटी योजना इस हफ्ते जारी होने की संभावना है। यह सरकार के 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज का हिस्सा है।

सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि बैंक छोटे कारोबारों के लिए तीन लाख करोड़ रुपये के रेहन मुक्त ऋण की पेशकश करेंगे।

इसके लिए 9.25 प्रतिशत वार्षिक की आकर्षक ब्याज दर रखी जा सकती है। वर्तमान में बैंक जोखिम आकलन के आधार पर एमएसएमई क्षेत्र को 9.5 प्रतिशत से 17 प्रतिशत की दर के ब्याज पर ऋण देते हैं।

अधिकारी ने कहा कि इसी के साथ गैर-बैकिंग वित्त कंपनियों (एनबीएफसी) द्वारा वितरित किए जाने वाले ऋण पर अधिकतम ब्याज दर को 14 प्रतिशत किया जा सकता है।

सरकार से अनुमति मिलने के बाद यह योजना इसी हफ्ते पेश किए जाने की संभावना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 13 मई को आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की पहली किस्त जारी करते हुए एमएसएमई क्षेत्र को रेहन मुक्त ऋण उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की थी।

Web Title: Three lakh crore loan guarantee scheme expected for small, medium industries this week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे