मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश), 28 जून उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को एक वैन के बस की चपेट में आने से तीन मजदूरों और एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गयी है। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।
पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब सात बजे गन्नोर दिया माफी गांव के पास हुआ, जब एक निजी बस ने पीलीभीत जाने वाले वाहन को टक्कर मार दी। चश्मदीदों ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब कांस्टेबल ने जांच के लिए वैन को रुकने का इशारा किया। हालांकि तेज गति से आ रही बस ने वैन को टक्कर मार दी और जिसके बाद वाहन ने कांस्टेबल को टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि वैन में सवार तीन मजदूरों की मौत हो गयी जबकि कांस्टेबल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना में 18 अन्य घायल हुए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों को दीन दयाल उपाध्याय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में मारे गये लोगों की तत्काल पहचान नहीं हो पायी है। अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को एक निजी अस्पताल रेफर किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।