गुजरात के पाटन जिले में कार और टैंकर की टक्कर में तीन की मौत, तीन लोग घायल

By भाषा | Updated: August 12, 2021 13:59 IST2021-08-12T13:59:36+5:302021-08-12T13:59:36+5:30

Three killed, three injured in car-tanker collision in Gujarat's Patan district | गुजरात के पाटन जिले में कार और टैंकर की टक्कर में तीन की मौत, तीन लोग घायल

गुजरात के पाटन जिले में कार और टैंकर की टक्कर में तीन की मौत, तीन लोग घायल

पाटन, 12 अगस्त गुजरात के पाटन जिले में बृहस्पतिवार को राजमार्ग पर एक कार की टैंकर के साथ टक्कर हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मृतकों में आठ साल की एक बच्ची भी शामिल है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना मेहसाणा-चाणस्मा राजमार्ग पर लाणवा गांव के पास सुबह में हुई।

चाणस्मा पुलिस थाने के उपनिरीक्षक आर डी मकवाणा ने कहा कि पुलिस जहां हादसे की वजह पता लगाने में जुटी है, वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि कार चालक ने स्कूटर को टक्कर लगने से रोकने की कोशिश में वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और कार सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गई।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद, टैंकर चालक वाहन वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। साथ ही बताया कि अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

मकवाणा ने बताया, “यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब एक परिवार के कुछ सदस्य और उनका एक रिश्तेदार जो सूरत से अपने गांव आये थे, वे कार्यक्रम में शामिल होने दूसरे गांव जा रहे थे।”

अधिकारी ने बताया कि दो पुरुषों और आठ साल की एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें मेहसाणा के एक अस्पताल भेजा गया है।

मकवाणा ने कहा कि पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी है और टैंकर छोड़कर फरार होने वाले चालक को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed, three injured in car-tanker collision in Gujarat's Patan district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे