कार की टक्कर से टेम्पो सवार तीन लोगों की मौत, छह घायल
By भाषा | Updated: September 1, 2021 13:20 IST2021-09-01T13:20:39+5:302021-09-01T13:20:39+5:30

कार की टक्कर से टेम्पो सवार तीन लोगों की मौत, छह घायल
बदायूं जिले के कादरचौक क्षेत्र में बुधवार को कार की टक्कर लगने से टेम्पो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कादरचौक से सवारियां भरकर बदायूँ जा रहे एक टेम्पो को रास्ते में सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में टेम्पो सवार राजपाल (45), रामबाबू (55) और अनस (दो साल) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से दो की हालत नाजुक बताई जाती है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।