पश्चिम बंगाल में तीन शिशुओं की मौत कोविड-19 की वजह से नहीं हुई: अधिकारी

By भाषा | Updated: November 15, 2021 21:39 IST2021-11-15T21:39:38+5:302021-11-15T21:39:38+5:30

Three infants died in West Bengal not due to Kovid-19: Officials | पश्चिम बंगाल में तीन शिशुओं की मौत कोविड-19 की वजह से नहीं हुई: अधिकारी

पश्चिम बंगाल में तीन शिशुओं की मौत कोविड-19 की वजह से नहीं हुई: अधिकारी

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 15 नवंबर उत्तर बंगाल चिकित्सा कॉलेज सह अस्पताल में सोमवार तड़के तक पिछले 24 घंटे में तीन शिशुओं की मौत हुई है। चिकित्सा प्रतिष्ठान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

चिकित्सा कॉलेज के प्राचार्य इंद्रजीत साहा ने कहा कि जैसा कि कुछ लोगों ने दावा किया था कि शिशुओं की मौत कोविड-19 से हुई है, जबकि ऐसा नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘ आज तड़के तक पिछले 24 घंटे में तीन शिशुओं की मौत हुई। लेकिन इनमें से किसी की भी मौत बुखार या सांस लेने में दिक्कत या कोरोना वायरस की वजह से नहीं हुई। इनकी मौत अलग-अलग कारणों से हुई है।’’

पिछले 24 घंटे में 13 शिशुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उनमें से किसी को भी बुखार और सांस लेने में तकलीफ नहीं है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विभिन्न आयु वर्ग के 22 बच्चों का अस्पताल में इन दो समस्याओं की वजह से इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three infants died in West Bengal not due to Kovid-19: Officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे