दक्षिणी दिल्ली में व्यक्ति से लूट के आरोप में एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 13, 2021 17:13 IST2021-06-13T17:13:44+5:302021-06-13T17:13:44+5:30

Three including a woman arrested for robbing a person in South Delhi | दक्षिणी दिल्ली में व्यक्ति से लूट के आरोप में एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली में व्यक्ति से लूट के आरोप में एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 13 जून दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक व्यक्ति से कथित तौर पर लूट के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान संगम विहार के रहने वाले रोहित, भाटी माइन्स के संजय कालोनी के रहने वाले चंदन कुमार राय और मालवीय नगर के जगदम्बा कैंप के रहनेवाले मलोदा उर्फ़ वर्षा के रूप में हुई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाजपत नगर के रहने वाले रोहित तनेजा ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह अपने घर लौट रहे थे तभी साकेत कोर्ट के सामने एक महिला ने रूकने का संकेत दिया और रूकने पर कहा कि उसका दोस्त एक अस्पताल के निकट घायल अवस्था में पड़ा है। तनेजा उस महिला के साथ जब वहां पहुंचे तो पाया कि दो व्यक्ति पहले से ही वहां मौजूद थे और उन तीनों ने उनसे मोबाइल फोन, दस्तावेज और क़रीब 8,000-10,000 रुपये की राशि लूट ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three including a woman arrested for robbing a person in South Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे