दसवीं कक्षा की छात्रा की हत्या के मामले में नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 6, 2021 19:27 IST2021-10-06T19:27:40+5:302021-10-06T19:27:40+5:30

Three including a minor arrested for the murder of a class X student | दसवीं कक्षा की छात्रा की हत्या के मामले में नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

दसवीं कक्षा की छात्रा की हत्या के मामले में नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), छह अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 10वीं कक्षा की एक छात्रा की हत्या के मामले में बुधवार को खुर्जा देहात इलाके में एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। लड़की का शव पिछले सप्ताह एक खाई में मिला था।

पुलिस ने कहा कि लड़की की कथित तौर पर 30 सितंबर को एक आरोपी सुनील ने हत्या कर दी थी, जब उसने उसके प्रेम प्रसंग के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

ग्रामीणों को लड़की का शव खाई में पड़ा मिला और उसके सिर पर चोट के निशान थे। उन्होंने एक नाबालिग आरोपी को भी उस खाई के पास देखा, जहां लड़की का शव मिला था।

चश्मदीदों द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर पुलिस ने एक अक्टूबर को करीब नौ किलोमीटर दूर एक झाड़ी में छिपे नाबालिग को ढूंढ निकाला।

पुलिस के अनुसार सुनील ने कथित तौर पर लड़की के साथ बहस की, उसे पीटा और उसके सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को खाई में फेंक दिया। वारदात के बाद से नाबालिग तथा एक अन्य आरोपी पवन फरार थे।

पुलिस के मुताबिक नाबालिग नशे का आदी है। वह नशे में इधर-उधर भागते हुए झाड़ियों में छिप गया। अन्य दो आरोपी घटना के बाद गांव लौट आए और किसी भी संदेह से बचने के लिए लड़की के शोकाकुल परिवार से भी मिले।

पुलिस ने कहा कि वारदात के दिन लड़की अपने घर से ट्यूशन के लिए निकली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three including a minor arrested for the murder of a class X student

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे