जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में तीन दिवसीय शिवखोड़ी मेला 10 मार्च को होगा शुरू
By भाषा | Updated: February 15, 2021 21:16 IST2021-02-15T21:16:21+5:302021-02-15T21:16:21+5:30

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में तीन दिवसीय शिवखोड़ी मेला 10 मार्च को होगा शुरू
जम्मू, 15 फरवरी जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के प्रसिद्ध शिवखोड़ी मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिक मेला 10 मार्च से शुरू होगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता के अनुसार रियासी की उपायुक्त इंदू कंवल छिब ने सोमवार दोपहर को एक उच्चस्तरीय बैठक में इस मेले के सुचारू संचालन के लिए इंतजामों को अंतिम रूप दिया।
शिवखोड़ी करीब 200 मीटर लंबा प्राकृतिक गुफा धर्मस्थल है। इस गुफा की चौड़ाई एक मीटर और ऊंचाई दो से तीन मीटर है ।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ तीन दिवसीय समागम 10 मार्च को आरंभ होगा जिसका समापन 12 मार्च को हेागा।’’
प्रवक्ता के अनुसार उपायुक्त ने संबंधित विभागों को ‘महाशिवरात्रि’ उत्सव के सफल आयोजन के लिए पहले से जरूरी इंतजाम करने को कहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।