श्रीनगर के बाहरी इलाके में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल
By भाषा | Updated: March 25, 2021 17:00 IST2021-03-25T17:00:43+5:302021-03-25T17:00:43+5:30

श्रीनगर के बाहरी इलाके में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल
श्रीनगर, 25 मार्च जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके लॉवेपोरा में बृहस्पतिवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने परिम्पोरा पुलिस थाने के अंतर्गत लॉवेपोरा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को निशाना बनाकर गोलीबारी की।
उन्होंने बताया कि घायल जवानों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।